Stock Picks : ग्लोबल ब्रोकरेज दिग्गज Goldman Sachs ने एशिया पैसिफिक (APAC) क्षेत्र के लिए अपनी नई Conviction List जारी की है, जिसमें भारत की पांच दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। इस सूची में Reliance Industries, Titan Company, Havells India, MakeMyTrip, और PTC Industries को जगह दी गई है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इन भारतीय स्टॉक्स में आने वाले 12 महीनों में 14% से लेकर 54% तक का Upside Potential देखने को मिल सकता है।
Titan Company: प्रीमियम ग्राहक और ज्वेलरी सेक्टर की चमक
Goldman Sachs Conviction List में शामिल Titan को ब्रोकरेज ने भारत के अमीर ग्राहकों पर बड़ा दांव बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, टाइटन का मजबूत ब्रांड, व्यापक नेटवर्क और तेजी से फॉर्मलाइज होता ज्वेलरी सेक्टर कंपनी के लिए स्थिर ग्रोथ सुनिश्चित करेगा। गोल्डमैन ने Titan share target ₹4,350 तय किया है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 14.6% की संभावित बढ़त दर्शाता है।
Havells India: डिमांड रिकवरी और मार्जिन सुधार की उम्मीद
Havells India को लेकर गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि कंपनी में मार्जिन एक्सपेंशन और ग्रोथ री-एक्सेलरेशन के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। एफएमसीजी-स्टाइल बिजनेस मॉडल और इलेक्ट्रिक केबल्स में बढ़ती मांग कंपनी के परफॉर्मेंस को सपोर्ट कर रही है। रिपोर्ट में Havells share target ₹1,740 तय किया गया है, जिसमें करीब 18.8% upside की संभावना जताई गई है।
MakeMyTrip: ऑनलाइन ट्रैवल सेक्टर का उभरता सितारा
अमेरिकी बाजार में लिस्टेड MakeMyTrip (NASDAQ) को गोल्डमैन ने डिजिटल ट्रैवल सेक्टर में बड़ा विजेता बताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के लिए ग्रोथ के कई ट्रिगर तैयार हैं और आने वाले समय में इसका EBITDA तेजी से बढ़ेगा। Goldman Sachs ने MakeMyTrip share target $123 रखा है, जो करीब 53.8% upside दिखाता है।
PTC Industries: डिफेंस थीम का सबसे बड़ा दांव
PTC Industries को गोल्डमैन सैक्स ने डिफेंस सेक्टर में अपनी “सबसे बड़ी Conviction Call” बताया है। कंपनी एयरोस्पेस ग्रेड मेटल्स और टाइटेनियम कास्टिंग में अग्रणी पोजिशन रखती है। रिपोर्ट के मुताबिक FY28 तक कंपनी की Earnings में 123% CAGR की संभावना है और EBITDA मार्जिन 40% से ऊपर पहुंच सकता है। ब्रोकरेज ने PTC Industries share target ₹24,725 रखा है, यानी 44.1% तक की संभावित बढ़त।
Reliance Industries: नए वेंचर्स से ग्रोथ को बूस्ट
Reliance Industries (RIL) को लेकर Goldman Sachs का कहना है कि कंपनी का EBITDA ग्रोथ रफ्तार पकड़ रहा है। इसके नए वेंचर्स जैसे Jio, Reliance Retail, और New Energy Business अगले कुछ वर्षों में NAV डिस्काउंट को घटा सकते हैं। ब्रोकरेज ने RIL share target ₹1,795 तय किया है, जिसमें 20.2% upside की संभावना है।
Goldman Sachs Conviction List India
Goldman Sachs Conviction List India में डिफेंस सेक्टर को सबसे मजबूत थीम बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत का डिफेंस मार्केट अगले 20 वर्षों में छह गुना बढ़कर ₹10 ट्रिलियन तक पहुंच सकता है। सरकार का लक्ष्य FY29 तक ₹50,000 करोड़ के एक्सपोर्ट हासिल करने का है, जबकि FY25 में यह ₹23,600 करोड़ रहा था।
इस थीम के तहत PTC Industries और Solar Industries को सबसे बड़े विजेता बताया गया है। दोनों कंपनियों के पास हाई मार्जिन और मजबूत डिमांड स्ट्रक्चर है।
Conclusion
गोल्डमैन सैक्स के एनालिस्ट Amit Dixit का मानना है कि PTC Industries की “3C स्ट्रैटेजी” — Capabilities, Contracts, Capacity — उसे ग्लोबल एयरोस्पेस और डिफेंस सप्लाई चेन में एक वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी बना रही है।
भारत की इन पांच कंपनियों का Goldman Sachs APAC Conviction List में शामिल होना इस बात का संकेत है कि वैश्विक निवेशक भारत की ग्रोथ स्टोरी पर और अधिक भरोसा जता रहे हैं।




