Tata Power Share Price: टाटा पावर में आने वाली है तूफानी तेजी, मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदारी की सलाह, मिलेगा 32% का तगड़ा रिटर्न….

Tata Power Share Price एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गया है। बिजली और एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Tata Power को लेकर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्ट्रैटेजी सही दिशा में आगे बढ़ रही है और आने वाले वर्षों में EBITDA, कैपेसिटी और रिटर्न प्रोफाइल में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है।

Tata Power Share Price Target

Motilal Oswal ने Tata Power पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹500 का टारगेट प्राइस दिया है। मौजूदा शेयर प्राइस करीब ₹378 के आसपास है, ऐसे में यह टारगेट लगभग 32% का अपसाइड दिखाता है। गौरतलब है कि शेयर ने एक साल पहले ₹428 का हाई बनाया था, जबकि फरवरी में यह ₹326 के 52-वीक लो तक फिसल गया था।

Tata Power FY30 तक EBITDA

ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार, Tata Power का मैनेजमेंट FY30 तक EBITDA को बढ़ाकर करीब ₹300 अरब करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। यह संकेत देता है कि कंपनी आने वाले 4–5 वर्षों में ऑपरेशनल स्केल और प्रॉफिटेबिलिटी दोनों पर आक्रामक फोकस कर रही है। Motilal Oswal का मानना है कि मौजूदा बिजनेस स्ट्रक्चर और मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन को देखते हुए यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

read more: SBI Cards Share Price: इस PSU स्टॉक में आने वाली है गिरावट, एक्सपर्ट ने घटाया प्राइस टारगेट, निवेशकों की टूटी उम्मीदें…

Mundra पावर प्लांट से जुड़ी बड़ी उम्मीदें

Mundra पावर प्लांट को लेकर भी पॉजिटिव अपडेट सामने आया है। कंपनी सरकार और अन्य संबंधित पक्षों के साथ नए SPPA मैकेनिज्म पर एडवांस स्टेज की बातचीत कर रही है। अगर यह व्यवस्था लागू होती है, तो जनवरी 2026 से पावर शेड्यूलिंग शुरू हो सकती है। इससे Mundra प्लांट की अनिश्चितता कम होगी और Tata Power के कैश फ्लो में सुधार आने की संभावना है।

रिन्यूएबल एनर्जी और कैपेसिटी विस्तार

Tata Power अब कैप्टिव जनरेशन और रिन्यूएबल एनर्जी पर ज्यादा फोकस कर रही है। FY27 के बाद हर साल 2 से 2.5 GW नई कैपेसिटी जोड़ने की योजना है। फिलहाल कंपनी की कुल ऑपरेशनल कैपेसिटी करीब 16 GW है, जिसमें से 7.1 GW रिन्यूएबल एनर्जी से आती है। FY30 तक कुल कैपेसिटी को 30 GW तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

विवरणआंकड़े
मौजूदा ऑपरेशनल कैपेसिटी16 GW
मौजूदा रिन्यूएबल कैपेसिटी7.1 GW
FY30 टारगेट कुल कैपेसिटी30 GW
FY30 रिन्यूएबल टारगेट20 GW

read more: SPML Infra Share Price: 5 साल में 2200% का तगड़ा रिटर्न देने वाले इस इंफ्रा स्टॉक में आएगा जबरदस्त उछाल, राजस्थान में मिला ₹200 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट…

निवेशकों के लिए क्या संकेत?

Motilal Oswal के अनुसार, Tata Power का बैलेंस्ड बिजनेस मॉडल, रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस और कैपिटल एफिशिएंसी आने वाले वर्षों में शेयरहोल्डर्स के लिए बेहतर रिटर्न दे सकती है। ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, रूफटॉप सोलर और हाइड्रो प्रोजेक्ट्स जैसे सेगमेंट्स कंपनी को मल्टी-डायमेंशनल ग्रोथ सपोर्ट दे रहे हैं।

जो निवेशक लॉन्ग-टर्म में एनर्जी ट्रांजिशन थीम पर भरोसा रखते हैं, उनके लिए मौजूदा स्तरों पर Tata Power Share Price आकर्षक निवेश अवसर बन सकता है। हालांकि, किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना जरूरी है।

read more: Apollo Micro Share Price: कमजोर बाजार में रॉकेट बना ये डिफेंस स्टॉक, 5% की आई तूफानी तेजी, क्या आगे भी मिलेगा बंपर रिटर्न?

Leave a Comment